सीतयोग में मनी डॉ अम्बेडकर की जयंती 

सीतयोग में मनी डॉ अम्बेडकर की जयंती 
सीतयोग में मनी डॉ अम्बेडकर की जयंती 
सीतयोग में मनी डॉ अम्बेडकर की जयंती 
सीतयोग में मनी डॉ अम्बेडकर की जयंती 
सीतयोग में मनी डॉ अम्बेडकर की जयंती 
सीतयोग में मनी डॉ अम्बेडकर की जयंती 
सीतयोग में मनी डॉ अम्बेडकर की जयंती 
सीतयोग में मनी डॉ अम्बेडकर की जयंती 

सीतयोग में मनी डॉ अम्बेडकर की जयंती 

सीतयोग इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई.
 इस मौके पर संस्थान के सभी शिक्षक,कर्मचारी और छात्रगण  शामिल रहे और सबने डॉ अंबेडकर को याद किया। एसआईटी के सेमिनार हॉल में चले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की,संस्थान के अध्यक्ष और वरीय अधिवक्ता कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने। 
इस मौके पर सीतयोग इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ एस के झा और सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य प्रशांत वर्मा ने भी डॉ अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके सामाजिक मूल्यों को सबके लिए अनुकरणीय बताया।

         जयंती का मुख्य संबोधन करते हुए चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि डॉ अंबेडकर एक उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्तित्व थे और उन्होंने निचले स्तर के लोगों को आगे बढ़ने का हौसला दिया।

 कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने यह भी बताया कि संविधान की तमाम विधिक व्यवस्था और उसके मौलिक गुणों के होने के पीछे डॉ अंबेडकर  की दूरदर्शी सोच शामिल थी. कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने "मानव मानव एक है" इस आदर्श को जीवन और समाज में लागू करने की उपस्थित लोगों से अपील की साथ ही  छात्र-छात्राओं से डॉ अंबेडकर के विचारों पर आगे बढ़ने की भी अपील की.
अंबेडकर जयंती समारोह के इस  मौके पर संस्थान के सभी शिक्षक और कर्मचारी भी मौजूद थे. मौजूद सभी लोगों ने डॉ आंबेडकर की तस्वीर पर सामूहिक माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धासहित याद किया।