महिला को अनियंत्रित डंपर ने कुचला, हुई मौत.

महिला को अनियंत्रित डंपर ने कुचला, हुई मौत.

अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं गया रोड में अनियंत्रित डंपर की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई.घटना मंगलवार के दोपहर की है.मृतका की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के तिलकपुरा निवासी 59 वर्षीया शकुंतला देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति सिद्धनाथ सिंह के साथ खरीदारी करने दाउदनगर बाजार आई थी. उसकी नतिनी का तिलक जाने वाला था, उसी की तैयारी के सिलसिले में दंपति खरीदारी करने दाउदनगर बाजार आ रहे थे.भखरुआं गया रोड में तेज व अनियंत्रित गति से गया रोड की ओर से आ रहे एक डंपर ने धक्का मार दिया.महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई महिला के पति भारतीय सेना से सेवानिवृत बताए जाते हैं. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक डंपर छोड़कर भाग निकला. सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ गई.देखते -देखते काफी भीड़ जुट गई.मतका के परिजनों की सूचना दी गई. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. ढाढ़स बंधाने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर के अपर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार,बीडीओ मो जफर इमाम ,सब इंस्पेक्टर मदन कुमार,पीएसआई अभिषेक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया.