पुण्यतिथि पर वस्त्र,पठन -पाठन सामग्री का वितरण,नि:शुल्क आंख जांच हुयी।

पुण्यतिथि पर वस्त्र,पठन -पाठन सामग्री का वितरण,नि:शुल्क आंख जांच हुयी।

प्रखंड के गोरडीहा पंचायत के सिहदा गांव में समाजसेवी जगदीश यादव की पत्नी स्व समुद्री देवी की चौथी पुण्यतिथि को लेकर सैकड़ो गरीब, बुजुर्गों एवं असहाय के बीच वस्त्र एवं बच्चों के बीच पाठय सामग्री का वितरण एवं नि:शुल्क आंख, सुगर , बीपी जांच कर दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर कांग्रेसी नेता डा तुलसी यादव,पूर्व मुखिया विनोद  प्रसाद, कैलाश यादव, धनंजय यादव, संजय यादव ,जगदीश यादव, विजय यादव, ने किया। उपस्थित लोगो  ने चित्र पर पुष्पांजली किया। आये अतिथियों को  अंगवस्त्र एवं  माला पहनाकर सम्मानित किया। बिरहा गायक धनंजय यादव व गायकी उतर प्रदेश के सोनभद्र जिले के शिवानी शेरनी के भक्ति गानों का लोग आनंद उठाया। आयोजक कैलाश यादव ने बताया पुण्य तिथि पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सैकडो नारायण मेडिकल कालेज जमुहार के चिकित्सको द्वारा शिविर लगाकर निशुल्क आंख जांच कर  दवा वितरण किया गया।इस अवसर पर फारमासिस्ट संजय कुमार श्याम, डा पारस खरबंडा, डा  ललन सिंह,डा विश्व जीत , डा उमाशंकर, डा महेन्द्र रणविजय, शत्रुध्न पासवान, राजू यादव, विजय यादव, विकाश, प्रकाश,अंकित ,विनीत, सूरज,चंदन, राजू यादव, कमलेश यादव,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।