डीएम ने SCA/ADP/CSR का समीक्षात्मक बैठक

डीएम ने SCA/ADP/CSR का समीक्षात्मक बैठक

गुरुवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद  की अध्यक्षता में SCA/ADP/CSR का समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई०सी०डी०एस०), औरंगाबाद एवं कार्यपालक अभियंता, एल० ए० ई० ओ० के माध्यम से कराए जाने वाले आकांक्षी जिला कार्यक्रम अन्तर्गत क्रमशः बाल पेंटिंग एवं आंगनवाड़ी का जीर्णोद्धार कार्यों में जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण करा लिया गया है, उनका यथाशीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। इसके साथ ही जिन योजनाओं का कार्य अपूर्ण है उसे माह मार्च 2025 तक निश्चित रूप से पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, औरंगाबाद के माध्यम से कराए जाने वाले विशेष केन्द्रीय सहायता योजना अन्तर्गत योजनाओं का कार्य में तीव्रता लाते हुए माह मार्च 2025 से तक निश्चित रूप से पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान द्वारा कार्यान्वित योजनाओं का कार्य भी माह मार्च तक निश्चित रूप से पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया। आकांक्षी जिला कार्यक्रम ADP अन्तर्गत कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल के माध्यम से कराए जाने वाले चेक डैम निर्माण योजना में जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया उसका उपयोगिता प्रमाण-पत्र यथाशीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया। बैठक के अन्त में विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों के माध्यम से कराए जाने वाले कार्य को निश्चित समय-सीमा के अन्दर नियमानुसार पूर्ण कराते हुए यथाशीघ्र उन सभी योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।