मौसम विभाग की किसानों को ख़ास सलाह

मौसम विभाग की किसानों को ख़ास सलाह
मौसम विभाग की किसानों को ख़ास सलाह
मौसम विभाग की किसानों को ख़ास सलाह

मौसम विभाग की किसानों को ख़ास सलाह


औरंगाबाद   रबी फसलों की कटाई के साथ ही किसान अपने खेतों में लगाए हुए फसलों में करे निम्न कार्य --
मार्च माह के आखरी सप्ताह तक चना, मसूर, सरसों आदि रबी फसलों की कटाई हो जाती है लेकिन अप्रैल महीने में रबी  की मुख्य फसल गेँहू कटने को तैयार हो जाती हैं, किसान फसलों की कटाई-मड़ाई की तैयारी में जुटे हुए हैं, साथ ही इस समय किसान जायद की फसलों की बुवाई भी कर लेते है। इसलिए किसान इस समय कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं।
इस मौसम में तैयार गेहूं की फसल की कटाई की सलाह दी जा रही है। किसान कटी हुई फसलों को बांधकर रखे, नहीं तो तेज हवा या आंधी से फसल एक खेत से दूसरे खेत में जा सकती है।
आने वाले दिनों में  गर्म हवा और तापमान बढ़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सब्जियों, सब्जियों की नर्सरी, जायद मूँग और फलों के बगीचों में हल्की सिंचाई नियमित अंतराल पर करें। 

रबी फसल यदि कट चुकी है तो उसमें हरी खाद के लिए खेत में पलेवा करें। हरी खाद के लिए ढ़ेचा, सनई अथवा लोबिया की बुवाई की जा सकती है। परंतु बुवाई के समय खेत में पर्याप्त नमी का होना आवश्यक है।

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का 
दिनाँक 8, 9, 10, 11 & 12 अप्रैल 2023 को अधिकतम तापमान 37, 36.5, 37, 37.5, & 38.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 19.5, 21, 20.5, 22 & 21.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
दिनाँक 6 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस एवम 7 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । 
 
( डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, विज्ञान केन्द्र, सिरिस,औरंगाबाद )