मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित।

शहर के न्यू एरिया में स्टार डिजिटल क्लासेस के द्वारा मैट्रिक परीक्षा में अच्छे नंबर लाने वाले छात्र छात्राओ सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर संजय कुमार यादव, जिला परिषद सदस्य शंकर यदबिन्दु, पैक्स अध्यक्ष बसंत यादव, ओम प्रकाश कुमार भारती उर्फ गुड्डू यादव, राजद नेता सिकंदर यादव, डॉ विकास कुमार, संजय सिंह कॉलेज के संचालक अभिनव कुमार, राजद नेता संदीप यादव, शिक्षक दिनेश कुमार, छात्र नेता आकाश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। अतिथियों को अंग वस्त्र एवं माला से सम्मानित किया गया। जिसमें मैट्रिक परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले अमन दीप 429 एवं सुभम कुमार को 421 प्राप्त हुआ जिसमें संस्था के डायरेक्टर गणेश कुमार के द्वारा 5000 नगद राशि एवं डॉ संजय सिंह महाविद्यालय के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर संजय सिंह यादव के पुत्र अभिनव कुमार के द्वारा रेंजर साइकिल से सम्मानित किया। डॉ संजय यादव ने कहा कि दो रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए जरूर बढ़ाएं, क्यों कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं कड़ी मेहनत एवं लगन से अपने-अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार जरुर दें एवं संस्था को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। संकर यदबिन्दु ने कहा कि अच्छी मुकाम हासिल करना है तो सर्वप्रथम शिक्षा अवश्य ग्रहण करें मैं संस्था और बच्चों के हमेशा साथ हूं और रहूंगा। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा होता है। सभी बच्चो को अपनी तरफ से सम्मानित करते हुए आगे बढे। जिसमें अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र पूजा विश्वकर्मा, नितम यादव, अंजलि राय, नेहा कुमारी के साथ अच्छे नंबर से पास करने वाले छात्राओं को मेडल एवं कप देकर सम्मानित किया गया, उज्जवल भविष्य की कामना की गई।