गोलीबारी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद

रफीगंज थाना अंतर्गत चरकावां निकलीडीह गांव से एक अपराधकर्मी को 01 आग्नेयास्त्र एवं 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी का झिकटिया गांव निवासी कल्लू शाह का पुत्र फिरोज शाह है।सदर एसडीपीओ टू अमित कुमार ने बताया कि बीते देर रात्रि में थानाध्यक्ष रफीगंज की सूचना प्राप्त हुआ कि चरकावां निचलीडीह गांव निवासी मो नौशाद आलम पिता जमीन के घर पर शादी समारोह में फायरिंग की घटना हुयी है।गिरफ्तार अपराधी शादी समारोह में अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचा था।प्राप्त लिखित सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष द्वारा सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कांड दर्जकिया गया। जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी।पुलिस अधीक्षक के निदेशन में सदर एसडीपीओ टू अमित कुमार के नेतृत्व में एक एस.आई.टी. टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा तत्क्षण कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त फिरोज शाह पिता कल्लू शाह को 01 अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि आवेदक मो० नौशाद आलम पिता जमरूद्दीन के घर पर शादी का कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान शादी में आये रिश्तेदार फिरोज शाह पिता कल्लू शाह अपने पैंट के कमर से अवैध आग्नेयास्त्र निकाल कर फायरिंग कर दिया। जिसमें नौशाद आलम के चाची रानिमा खातुन के पैर में गोली का छरा लग गया और वह जख्मी हो गयी।तदोपरांत पुलिस द्वारा जख्मी को गोलीबारी मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार, एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद। इस छापामारी दल के में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष रफीगंज शम्भू यादव, एस आई मिथिलेश कुमार, कुशो कुमार, सोनाली, पी टी सी राकेश राय एवं सशस्त्र बल शामिल रहें।अभियुक्त को चरकावां निचलीडीह से गिरफ्तार किया गया। कारतूस,01 फायर किया हुआ खोखा बरामद किया गया।छापामारी दल के में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष रफीगंज शम्भू यादव, एस आई मिथिलेश कुमार, कुशो कुमार, सोनाली, पी टी सी राकेश राय एवं सशस्त्र बल शामिल रहें।अभियुक्त को चरकावां निचलीडीह से गिरफ्तार किया गया।