पूर्व थानाध्यक्ष एवं वर्तमान थानाध्यक्ष का सम्मान समारोह आयोजित

पूर्व थानाध्यक्ष एवं वर्तमान थानाध्यक्ष का सम्मान समारोह आयोजित
( फोटो - पूर्व थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान को सम्मानित करते व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार भारती एवं अन्य)
दाउदनगर (औरंगाबाद )व्यावसायिक संघ एवं प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित रामसिद्ध होटल में पूर्व थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान एवं नए थानाध्यक्ष विकास कुमार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया . अध्यक्षता सामाजिक- राजनीतिक कार्यकर्ता अश्विनी कुमार तिवारी एवं संचालन मुन्ना अजीज ने किया. व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार भारती ,सचिव बलराम प्रसाद समेत अन्य सदस्यों द्वारा पूर्व थानाध्यक्ष एवं नव पदस्थापित थानाध्यक्ष का स्वागत किया गया. वक्ताओं ने कहा कि कर्म से व्यक्ति की पहचान होती है. फहीम आजाद खान ने अपने कार्यकाल में बेहतर काम किया है. नए थानाध्यक्ष ने कहा कि आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे .पूर्व थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने कहा कि आम जनता एवं सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों का बेहतर सहयोग मिला है. एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने कहा कि फहीम आजाद खान का बेहतर कार्यकाल रहा है. इनके कार्यकाल में लोकसभा चुनाव और पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण हुआ. पुलिस का दैनिक काम बेहतर तरीके से हुआ .एसडीओ मनोज कुमार ने कहा कि पूर्व थानाध्यक्ष ने कुशलता पूर्वक काम किया है.
जेल अधीक्षक रमेश प्रसाद, जेलर मिथिलेश कुमार, अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेंद्र कुमार उर्फ उमा बाबू, शिक्षाविद सुनील कुमार सिंह, अवकाश प्राप्त डीडीओ लक्ष्मण चौधरी ,अधिवक्ता मिथिलेश सिंह, समाजसेवी मुन्ना कुमार ,अरुण कुमार यादव ,सफदर हयात,वार्ड पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा केसरी,स्वर्णकार आभूषण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद सर्राफ, पूर्व वार्ड पार्षद रवींद्र प्रसाद,रंगेश कुमार गौतम, विभूति नारायण, रवि पांडेय,अनील कुमार, पुलिस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश यादव ,अपर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार विराजी ,सब इंस्पेक्टर आरती कुमारी, शबनम खातून आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे