ज्ञानी अनुपमा का नाम : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट से औरंगाबाद को मिला सम्मान
ज्ञानी अनुपमा का नाम : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट से औरंगाबाद को मिला सम्मान
औरंगाबाद. हर साल की तरह इस बार भी मैट्रिक रिजल्ट में औरंगाबाद का जलवा रहा। मैट्रिक के टॉप टेन में जिले के चार छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है। जिले के गोह प्रखंड के न्यू एरिया मुहल्ला की रहने वाली ज्ञानी अनुपमा ने दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि, स्नेहा कुमारी प्रदेश में चौथा स्थान हासिल की है। वहीं, अंकिता कुमारी और अमन कुमार संयुक्त रूप से 10वां स्थान हासिल किया है।
औरंगाबाद जिला के गोह प्रखंड मुख्यालय के न्यू एरिया मुहल्ला निवासी पंचायत रोजगार सेवक शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की बेटी ज्ञानी अनुपमा मैट्रिक में पूरे सूबे में दूसरा स्थान हासिल किया है। उसने 486 अंक हासिल किये हैं। अनुपमा गोह के प्रोजेक्ट कन्या हाई स्कूल की छात्रा है। गोह के केबीएम कोचिंग क्लासेस से उसने पढ़ाई कर यह सफलता हासिल की। उसकी मां सोनी गुप्ता एक गृहणी हैं।
-इसके अलावा इन्होने भी बढ़ाया जिले का नाम -
स्नेहा कुमारी चौथा 483 पटेल हाई स्कूल दाउदनगर
अंकिता कुमारी दसवां 476 एसएनएस हाई स्कूल नवीनगर
अमन कुमार दसवां 476 पटेल हाई स्कूल, दाउदनगर