अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत।

गुरुवार की देर रात करीब 11:00 बजे गोह थाना क्षेत्र के मोथा मोड़ के समीप NH 68 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गया है। घटना के सबंध में बताया जाता है कि गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के ढिबरिया गांव निवासी रामशंकर प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र रविरंजन कुमार अपनी अपाची बाइक से गोह की तरफ से दरार अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था, जैसे ही NH68 मोथा मोड़ के समीप पहुँचा की रफीगंज तरफ से आ रहे विपरीत दिशा से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया, टक्कर की आवाज इतना तेज था कि आस पास के ग्रामीण भी कुछ देर के लिए घबरा गए, बाद में जब घटनास्थल पर पहुँचे तो एक युवक सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोह पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुँचकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। थानाध्यक्ष सुधीश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। परिजनों द्वारा आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।