जिले में भू-जल के स्तर में लगातार गिरावट,पहल करने की उठी मांग
जिले में भू-जल के स्तर में लगातार गिरावट,पहल करने की उठी मांग
औरंगाबाद. जिले में जल संकट को देखते हुए पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष और राजद के वरीय नेता राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर जिले में जल संकट से न सिर्फ अवगत कराया है बल्कि इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ सुझाव भी भेजें हैं । पूर्व जिप अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को लिखे अपने पत्र में बताया है कि प्रत्येक वर्ष जिस प्रकार से भूजल स्तर गिरता जा रहा है वह चिंताजनक है। इसके लिए स्थाई निदान की दिशा में पहल करने की जरूरत बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि बदलते जलवायु, बेतहाशा भू जल का दोहन, जल का दुरुपयोग, उद्योग में बढ़ता जल खपत, भू जल संग्रहण का नहीं होना जल संकट उत्पन्न करने के प्रमुख कारण हैं ।
बताते चलें कि,जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को सभी प्रखंडों में चापाकलो को कार्यरत करने हेतु चापाकल मरम्मती दल का रोजाना पर्यवेक्षण करने का निर्देश इसी हफ्ते दिया गया है । इस कार्य में सहायक अभियंता एवं सभी कनीय अभियंताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जा चुका है ।