जॉब कार्ड नहीं रहने से आवास में नहीं जुड़ रहा नाम

जॉब कार्ड नहीं रहने से आवास में नहीं जुड़ रहा नाम

देव कार्यालय में शुक्रवार को 12:00 बजे दिन में प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गई। जिसमें डेढ़ करोड़ रुपए का योजना पंचायत समिति की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया। जानकारी देते हुए प्रखंड प्रमुख कांति देवी ने बताया कि प्रखंड के विकास कार्यों में गति लाने को लेकर सामान्य बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सभी पंचायत समिति सदस्य सभी पंचायत के मुखिया का एवं संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे। सभी के समक्ष पंचायत समिति की इस सामान्य बैठक में योजनाओं को लेकर प्रस्ताव लाया गया। जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति देकर प्रस्ताव को पारित किया। इस बैठक का मुख्य एजेण्डा BPDP (2025-26) तैयार करना। 

GPDP का प्रस्ताव। षष्टम / पंचम योजना शिक्षा, स्वास्थ्य अन्य (मनरेगा, आंगनबाड़ी, श्रम बजट) प्रमुख से सहमति से सभी योजनाओं को लया गया। प्रखंड प्रमुख कांति देवी ने बैठक में बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत के रोजगार सेवकों के उदासीनता के कारण वैसे आवास योजना के लाभुक जो योजना लेने के पात्र रखते हैं परंतु उनका रोजगार कार्ड जिसे जॉब कार्ड कहा जाता है वह नहीं बने रहने के कारण पात्र योजना के लाभार्थियों को लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। समय अवधि में रोजगार सेवक वैसे चिन्हित पात्र व्यक्तियों को रोजगार गारंटी योजना के तहत बनाए जाने वाले कार्ड को बनाए ताकि सभी पात्र योग्य व्यक्तियों को आवास का लाभ मिल सके।