एक संगठन का कार्यकर्ता समझकर दो युवकों की जमकर पिटाई,

शहर के पिराहीबाग के पास कर सवार दो युवकों को एक संगठन का कार्यकर्ता समझ कर जमकर पिटाई कर दी गई .दोनों युवक जख्मी हो गए.जख्मी युवकों में दाउदनगर के गया रोड उपकारा के पास के निवासी 21 वर्षीय अभिमन्यु कुमार एवं गाजा बिगहा निवासी 21 वर्षीय प्रेम कुमार शामिल हैं. स्थानीय पीएचसी के चिकित्सकों ने अभिमन्यु कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है. घटना शुक्रवार के शाम की है. जख्मी युवक प्रेम कुमार ने बताया कि वह अपने साथी के साथ सासाराम से आ रहा था.उसकी डी फार्मा की परीक्षा चल रही है.डिहरा के पास से ही आगे से एक तिरपाल बंधा हुआ पिकअप वाहन चल रहा था और पीछे एक उजला रंग की कार थी. आगे चल रहे पिकअप द्वारा साइड नहीं दिया गया.संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए उसने पुलिस को फोन भी कर दिया था.पिराहीबाग के पास आगे चल रहे पिकअप वाहन के चालक ने पिकअप को सड़क पर ही लगाकर कार में धक्का मार दिया
युवकों की कार रोकवा कर दर्जनों की संख्या में लोंगो ने हमला कर दिया.मारपीट करने लगे.कार को ईंट-पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया. मारपीट कर किनारे बैठा दिया.मारपीट करने वाले लोंगो द्वारा एक संगठन के कार्यकर्ता होने के बारे में पूछा जा रहा था.मोबाइल की जांच किया. युवक का कहना है कि उसके मोबाइल से वीडियो भी बना बनाया जाने लगा और मारपीट करने वाले लोग कर रहे थे कि हम लोग अल्टो से बच्चा उठा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार विराजी, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार,पीएसआई अभिषेक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.