चार मध्य विद्यालय में बाल संसद का गठन

औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखण्ड के में नगर पंचायत के चारों में मध्य विद्यालयों में आदर्श बाल संसद का गठन पिरामल फाउन्डेशन की गांधी फेलो अनामिका जांगिड़ की अध्यक्षता में सम्पूर्ण किया गया।
इस अभियान को चार भागों में बांटा गया, पहले दिन बच्चों के बीच घोषणा की गई एवं बाल संसद का महत्त्व समझाया तथा नामांकन शुरू किया गया। दूसरे दिन बच्चों ने विद्यालय परिसर में प्रचार-प्रसार किया, तीसरे दिन अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। चौथे दिन बुधवार को बाल संसद का शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव हुआ।मध्य विद्यालय अब्दुलपुर के प्रधानाध्यपक अशोक कुमार ने बताया कि बच्चे चुनाव के लिए अपना आधार कार्ड लेकर आए तथा भारतीय चुनाव प्रणाली की समझ और जानकारी के लिए चुनाव EVM (app) Electronic voting Machine App . माध्यम से सम्पन्न कराया गया।चुनाव के दिन में प्रखण्ड के सभी डेमो विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भी भाग लिया एवं इसे सीखा।मास्टर ट्रेनर अभय कुमार, गौरव कुमार, प्रमोद कुमार एवं मुफीज अन्सारी ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभायी।इस अभियान को सफल बनाने में लेखापाल पवन मिश्रा, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार दुबे एवं A.P.O. सुरेन्द्र प्रसाद ने विभागीय रूप से योगदान दिया।गुरुवार को सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।शपथ एवं सम्मान समारोह के बाद मध्य विद्यालय अब्दुलपुर में स्टॉफ मीटिंग की गई जिसमें प्रखण्ड समन्वयक अनामिका जांगिड, प्रधानाध्यपक अशोक कुमार एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थी। बैठक में कक्षा 1, 2, और 3 के बच्चों की शिक्षा , दक्षताएं एवं पाठ योजना पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ हीं बताया कि कक्षा के वातावरण को भयमुक्त रखा जाए, FLN एवं TLM से बच्चों को पढ़ाया जाएं । और Google Read Along App के अधिकतम प्रयोग पर जोर दिया।