प्रमाण पत्र का हुआ वितरण.

मौलाबाग स्थित दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड(वीसी एसआरएम)में प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया.इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले 180 बच्चों को प्रमाण पत्र व सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया.सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं संस्था में शत -प्रतिशत उपस्थिति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए. संस्था के निदेशक रौशन कुमार सिंह ने इस अवसर पर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अब तक बिहार सरकार के इस कार्यक्रम से 31 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है.कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना और उन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है. कौशल युवा कार्यक्रम बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत युवाओं को जीवन कौशल संचार कौशल,बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता का दो सौ चालीस घंटे का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. साथ ही बिहार स्टेट सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग के तहत एकाउंटिंग का कोर्स कराकर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त कराए जा रहे हैं और वे आत्मनिर्भर बन रहे हैं.सतीश पाठक ने कहा कि यह प्रमाण पत्र केवल एक कागज़ का टुकड़ा नहीं है, बल्कि परिश्रम, लगन और भविष्य की संभावनाओं का प्रतीक है. यह आगे बढ़ने, नौकरी पाने, या स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाने का विश्वास देता है.कार्यक्रम का संचालन संस्था के फैकल्टी उमा कुमार ने किया. फैकल्टी प्रिया कुमारी ,संस्था के सहयोगी विशाल कुमार ,अनु कुमारी, पुंदन कुमार, शैलेश कुमार, मनसा कुमारी, मीनू कुमारी ,शैलेश ,सोनू कुमार आदि उपस्थित थे.