जाति-पाति से ऊपर उठकर करें सहयोग, तब भी होगा समाज का उत्थान- प्रकाश चंद्रा.

हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के संरक्षक एवं लोजपा( रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा द्वारा पटना रोड स्थित भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज सभागार में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई.कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ अंबेडकर एवं लोजपा के संस्थापक सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ अंबेदकर की नीतियों में विश्वास रखते हुए अपने संविधान में आस्था रखते हुए अपने कर्तव्य का निर्माण करना है. आगे बढ़ना है. बच्चों को शिक्षित करना है. एक सशक्त भारत का निर्माण करना है.एक ऐसे भारत की नींव रखना है, जहां धीरे-धीरे जातीय घृणा खत्म होनी चाहिए. हमारी सोच बदलेगी तो भारत बदलेगा.जदयू प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दीपक पटेल ने कहा कि बाबा साहब दूरदर्शी सोच के महापुरुष थे.उनकी पिछली पंक्ति में बैठे लोगों को आगे बढ़ाने की सोच रही. सामाजिक समरसता और शांति का संदेश उन्होंने दिया. भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष टुल्लू रावत ने कहा कि बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेना है. मीरचंद पासवान ने कहा कि एक टाइम खाएं, लेकिन बच्चों को जरूर पढायें. जब तक शिक्षित नहीं बनेंगे. तब तक समरस समाज का निर्माण नहीं हो सकता है .लोजपा(रामविलास) एससी-एसटी पर प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान, पूर्व जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, भाजपा के दाउदनगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रंजन वर्मा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, लोजपा( रामविलास) के ओबरा प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान, दाउदनगर अध्यक्ष रमेश पासवान,नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी, लोजपा(आर)नेता राजेंद्र कुमार, भाजपा नेता अवधेश पासवान, जदयू नेता आशुतोष पटेल, दीनदयाल पटेल,जैनेंद्र चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे.संचालन प्रशांत इंद्रगुरु एवं देख-रेख चिंटु मिश्रा समेत टीम के अन्य सदस्यों ने किया.