सीतयोग न्यूज के खबर का हुआ असर,आवास सहायकों का बुलाया गया समीक्षा बैठक

सीतयोग न्यूज के खबर का हुआ असर,आवास सहायकों का बुलाया गया समीक्षा बैठक

सीतयोग न्यूज के खबर का अब देव प्रखंड में व्यापक असर होना शुरू हो गया है। खबर प्रकाशित होने के मात्र दो घंटे के भीतर असर हुआ है। सीतयोग न्यूज के चैनल पर मंगलवार की सुबह बसडीहा पंचायत में महिलाओं से मिलकर एक खबर कवरेज किया था। जिसका हेडिंग था कि आवास में नाम जोड़ने के नाम पर वसूली गई गरीबों से पैसा, जो दिखेगा उसे दिखाएंगे। जैसे ही यह खबर प्रकाशित हुआ तो यह खबर प्रखंड में आग की तरह फैलाने लगी। सीतयोग न्यूज के रिपोर्टर ने खुद इस खबर को BDO मैडम को भेजकर उन्हें उनके मोबाइल पर फोन कर इस मामले के बारे में जनाना चाहा लेकिन देव प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी BDO अंकेशा यादव ने फोन नहीं रिसीव किया। हालांकि 3 बजे प्रखंड प्रमुख कांति देवी ने सीतयोग न्यूज के रिपोर्टर को फोन की। फोन पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड में आवास सहायकों का प्रत्येक दिन शिकायत प्राप्त हो रही है। जिस शिकायत को अब अमल में लिया गया है। इस शिकायत से संबंधित समीक्षा बैठक बुधवार को बुलाया गया है। जिसमें प्रखंड के सभी आवास सहायक शामिल होंगे।