पुलिस के हत्थे चढ़े TDP नेता चंद्रबाबू नायडू #chandrababunaidu #tdp
पुलिस के हत्थे चढ़े TDP नेता चंद्रबाबू नायडू #chandrababunaidu #tdp
तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार किया गया है. TDP ने इस बारे में जानकारी दी है. भ्रष्टाचार के मामले में आपराधिक जांच विभाग CID ने शनिवार यानि 9 सितम्बर की सुबह नायडू के खिलाफ कार्रवाई की. नायडू के खिलाफ 2021 में मामला दर्ज किया गया था.