World Cup 2023 : India vs Pakistan मैच समेत 6 मैचों में हुआ बदलाव | SITYOG NEWS
वनडे वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख बदल दी गई है। यह मैच अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) तारीख में बदलाव के लिए राजी हो गया है।
World Cup 2023 : India vs Pakistan मैच समेत 6 मैचों में हुआ बदलाव
वनडे वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख बदल दी गई है। यह मैच अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) तारीख में बदलाव के लिए राजी हो गया है।
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के मैच की तारीख भी बदली गई है। यह मैच 12 अक्टूबर को खेला जाना था। अब यह मुकाबला 10 अक्टूबर को होगा। इस बदलाव के चलते पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले 3 दिन का गैप मिल जाएगा।
वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से खेला जाएगा और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जून के आखिर में इसका शेड्यूल जारी किया था। दूसरी टीमों के कुछ मैच का समय भी बदला जा सकता है। ICC जल्द ही नया शेड्यूल जारी करेगा।
सुरक्षा कारणों से बदली जा रही है तारीख
सुरक्षा एजेंसियों ने अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर चिंता जाहिर की थी। एजेंसियों ने कहा था कि इस तारीख को नवरात्रि का पहला दिन होगा। ऐसे में पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में दिक्कत हो सकती है। इसके बाद ICC और BCCI ने पाकिस्तान बोर्ड से संपर्क किया और 2 ग्रुप मैचों की तारीख बदलने पर बात की।