झारखंड सरकार का धौंस दिखा बीच सड़क पर खड़ा कर दी डिजायर कार,ट्रक ने मारी टक्कर
कुंभ में स्नान कर लौट रहे झारखंड सरकार के एक अधिकारी ने ट्रक को रुकवाने के लिए झारखंड सरकार की बोर्ड लगाए अपनी डिजायर बीच सड़क पर लगा दिया। जिससे ट्रक ने ब्रेक लगाते लगाते टक्कर खा गई। वीडियो में देखने पर साफ प्रतीत हो रहा है कि डिजायर समाने से खड़ा कर दी गई है। इधर ट्रक की टक्कर होने के बाद ट्रक चालक ने नाम न छापने पर बताया कि मेरी कोई गलती नहीं है। दुर्घटना के 5किलोमीटर पीछे से ही युक्त डिजायर वाला अपनी गाड़ी में लगी बोर्ड को दिखा कर मेरी ट्रक को लगातार रोकने के लिए बोल रहा था और ओवरटेक कर रहा था।
चालक ने बताया कि जब हमने अपनी ट्रक को बीच सड़क से किनारे जाने के लिए रस्ता मंगा तो युक्त डिजायर वाले ने बीच सड़क पर ही अपनी डिजायर खड़ा कर दिया। जिससे अपनी ट्रक को रोकते रोकते टक्कर खा गई। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के कमात मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 की है जहां सोमवार की सुबह 9:30 बजे यह दुर्घटना घटी है। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं है। इधर डिजायर सवार व्यक्ति संजय सिंह ने बताया कि हमलोग डिजायर में 4 लोग सवार थे अचानक ट्रक ने उनकी डिजायर में टक्कर मारते हुए 20 फिट तक रगड़ते हुए लाया। दुर्घटना के बाद मदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।