अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सात लोग घायल

अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सात लोग घायल

मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा मोड़ के पास एनएच 19 पर अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े लोगों को भी घायल कर दिया। घटना शुक्रवार की शाम की है। घायलों की पहचान बाइक सवार थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी विजय ठाकुर, सुबोध ठाकुर, अशोक कुमार, गया मेडिकल निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी गुलामी देवी, पुत्र शुभम कुमार, सनी कुमार और पुत्री गायत्री कुमारी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे जा गिरी। जिसके चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े लोग भी घायल हो गए। वहीं घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉक्टर आयुष्मान ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया। वही कार को जब्त कर पुलिस थाने ले आई है।