कठिन परिश्रम से मिलती है सफलता- इरशाद.

दाऊदनगर शहर के चावल बाजार स्थित नव ज्योति शिक्षा निकेतन में गुरुवार को सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार ने किया। मुख्य अतिथि आईटी विशेषज्ञ मो.इरशाद ने कहा कि अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है। अनुशासन और उसके साथ कठीन श्रम का जब मिश्रण होता है तब जाकर सफलता मिलती है। जो लोग सफल नहीं हो पाए हैं वे परिश्रम करें और लगन के साथ काम करते रहें, सफलता मिली। संस्था के निदेशक नीरज कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चे कभी भी श्रम करने से पीछे नहीं हटे। जो सफल हुए हैं उनको बधाई। जो असफल हुए हैं वे लगातार श्रम करते रहें। ऊंचाई प्राप्त कर लेंगे। सफल होंगे। साइंस एक्जीविशन में प्रथम पुरस्कार नेहा कुमारी, सरगम कुमारी, साधना कुमारी एवं अमृता कुमारी की टीम को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पर श्रेष्ठ गुप्ता, छोटू कुमार एवं प्रियांशु कुमार की टीम तथा तीसरे स्थान पर धीरज कुमार, सागर कुमार एवं हर्ष कुमार की टीम रही। सांत्वना पुरस्कार जीतू कुमार, सुनील कुमार एवं धीरज कुमार की टीम, शिवानी कुमारी ऋषिका कुमारी, पूर्णिमा कुमारी एवं अन्य को मिला। सौ प्रतिशत उपस्थिति के लिए कक्षा सात की नीतू कुमारी और कक्षा प्रथम के खुशबू कुमारी। वार्षिक परीक्षा में रूबी कुमारी, मनीष कुमार, निशा कुमारी, खुशबू कुमारी, रौशन कुमार, स्नेहा भारती, अनुज पाठक, आनंदी कुमारी, पूनम कुमारी नीतू कुमारी एवं रीता ने क्रमशः कक्षा नर्सरी से आठ तक में प्रथम स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। दैनिक जागरण के गली क्रिकेट में भाग लेने वाले खिलाड़ी धीरज, छोटू, सुनील, पप्पू, विकास, जीतू, अंकित, आयुष, सुफियान हुसैन, शुभांशु और प्रेम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सोनम कुमारी, मीना शर्मा, संजू देवी, मुस्कान कुमारी, सीमा कुमारी, अनिता कुमारी, सुमंत पांडेय, राजकुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।