बच्चे पढ़ेंगे तो वे कल बेहतर समाज का करेंगे निर्माण

दाउदनगर महाविद्यालय दाउदनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अंकोढ़ा मोड़ पर नवनिर्मित श्रीमती कांति सिंह- ऋषि कुमार द्वार का उद्घाटन ओबरा विधायक ऋषि कुमार की उपस्थिति में प्रधानाध्यापक प्रो(डॉ.) एम शमसुल इस्लाम ने किया. कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया. विधायक निधि से लगाए गए ओपन जिम का लोकार्पण विधायक द्वारा किया गया. कॉलेज के प्रेमचंद सभागार में यकृत रोग एवं इनका पोषण आधारित प्रबंधन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षा जीवन को बेहतर बनाती है.आठ हजार छात्र-छात्राओं को कॉलेज के माध्यम से शिक्षा प्राप्त हो रही है. सहायक प्राध्यापक डॉ सुमन शेखर ने कहा कि लीवर मानव शरीर का सबसे बड़ा ऑर्गन है.यह पाचन क्रिया में सहायता प्रदान करता है .अगर 10 से 20 प्रतिशत भी लीवर काम करता है तो शरीर काम करते रहता है. ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए एन एस एस अच्छा कार्य कर रही है. जितने भी अवेयरनेस प्रोग्राम होते हैं, वह शिक्षा पर आधारित होते हैं. सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं, जहां मुफ्त शिक्षा मिलती है. आपके बच्चे पढ़ेंगे तो वे कल बेहतर समाज का निर्माण करेंगे. 10वीं और 12वीं के बाद अधिकांश बच्चे पढ़ना छोड़ देते हैं. इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है. संचालन करते हुए सहायक प्राध्यापक डॉ ज्योतिष कुमार में कहा कि कॉलेज द्वारा प्रखंड के सिपहां और तरारी गांव को गोद लिया गया है, जहां 22 अप्रैल को कॉलेज द्वारा जागरूकता संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डॉ रोजीकांत ने किया. कार्यक्रम की देखरेख एनएसएस प्रभारी एवं प्रो डॉ देव प्रकाश ने किया. अंकोढ़ा पंचायत की मुखिया संध्या देवी,राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, नगर राजद अध्यक्ष मुन्ना अजीज, समाजसेवी हाफिज खुर्शीद आलम ,एजाजुल हक, किशोर कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह, जितेंद्र सिंह ,सुमित कुमार यादव ,संतन सिंह,डॉ कुणाल किशोर के अलावे कॉलेज के शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.