समाज को एकजुट करने पर दिया गया बल.

समाज को एकजुट करने पर दिया गया बल.

बिहार कुम्हार (प्रजापति )समन्वय समिति प्रखंड इकाई दाउदनगर के नवनिर्वाचित सांगठनिक पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बारुण रोड स्थित विनोद प्रजापति के आवास पर आयोजित किया गया. नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष विनोद प्रजापति ,सचिव गुप्तेश्वर प्रजापति और कोषाध्यक्ष लौकेश प्रजापति ने अपने पद का शपथ लिया. श्रद्धा पूर्वक ईमानदारी, लगन, कर्तव्य निष्ठा ,उन्नति, उत्थान निष्ठा के साथ कार्यों का निर्वहन करने का शपथ लिया गया. समाज के हितों की हर संभव रक्षा करने एवं समाज को मजबूती प्रदान करने की शपथ ली गई. मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रूप में मौजूद संतोष कुमार प्रजापति, सहायक चुनाव पदाधिकारी संजय कुमार एवं अजय प्रजापति की उपस्थिति में यह समारोह आयोजित किया गया. बताया गया कि दाउदनगर प्रखंड के सभी वार्डों व पंचायतों के प्रजापति समाज के लोगों को एकजुट करने हेतु कार्यकारिणी का गठन भी जल्द कर लिया जाएगा. इसके बाद सभी वार्डों एवं पंचायतों में सांगठनिक पदाधिकारी का चयन किया जाएगा, जिसकी समाज को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका होगी. मौके पर लाल बहादुर प्रजापति ,राजदेव प्रजापति ,सुनील प्रजापति ,राधा लाल पंडित समेत अन्य लोग उपस्थित थे.