धीरेंद्र शास्त्री के बाद पटना आ रही हैं कथावाचक जया किशोरी ; जानिए पूरा शेड्यूल

धीरेंद्र शास्त्री के बाद पटना आ रही हैं कथावाचक जया किशोरी ; जानिए पूरा शेड्यूल

धीरेंद्र शास्त्री के बाद पटना आ रही हैं कथावाचक जया किशोरी ; जानिए पूरा शेड्यूल

बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पटना में हनुमंत कथा के बाद अब कथावाचक जया किशोरी आ रही हैं। जया किशोरी 16 जुलाई को पटना आएंगी। उनके आगमन को लेकर सभी तरह की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल उनका कार्यक्रम 1 दिन का ही है, लेकिन यह बढ़ भी सकता है।

जया किशोरी की कथा गांधी मैदान के बापू सभागार में होगी। जहां कथा के साथ-साथ संगीत, प्रवचन का भी होगा। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से लगभग शाम 7 बजे तक होगा। इस कार्यक्रम में वीवीआईपी और वीआईपी गेस्ट के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है।

जया किशोरी के कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए टिकट भी रखा गया है। टिकट के दाम 600 रुपए से शुरू होकर 10 हजार रुपए तक रखे गए हैं।

जया किशोरी एक कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जो आज पूरी दुनिया में जानी जाती हैं। आज उनके भजन और कथाएं हर कोई सुनता है। उनके वीडियो भी खूब पसंद किए जाते हैं।