11 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मदनपुर के सलैया थाना क्षेत्र में नक्सली कांड में संलिप्त नक्सली पिछ्ले 11 वर्षों से फरार चल रहे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रविवार को पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सदर 2 अमित कुमार ने बताया कि सलैया थाना के नक्सल कांड संख्या 10/14 के नामजद अभियुक्त कासमा थाना क्षेत्र के खैरा मनोरथ निवासी स्व.कैलाश यादव के बेटा मुकेश यादव उर्फ सूर्य देव यादव दस वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देशन में एक एस आईटी टीम का गठन एसडीपीओ सदर 2 अमित कुमार के नेतृत्व में की गई। छापेमारी दल में कासमा थाना अध्यक्ष इमरान आलम, सलैया थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा और एसटीएफ औरंगाबाद व अन्य सशस्त्र बल कासमा और सलैया थाना के शामिल थे। संयुक्त अभियान के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कासमा थाना अंतर्गत ग्राम खैरा मनोरथ में सलैया थाना कांड के फरार अभियुक्त मुकेश यादव अपने घर पर आया हुआ है। इसके बाद छापेमारी दल अभियुक्त के घर पहुंची और घर को घेराबंदी कर विधिवत छापेमारी कर धरदबोचा गया। एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि उससे पुछताछ नाम पता का सत्यापन किया गया। उसने स्वीकृति ब्यान में स्वीकार किया है कि वह नक्सली कांडों में शामिल था। उसने यह भी खुलासा किया कि वह गांव गांव में ग्रामीणों का बैठक कर नक्सली संगठन में जुड़ने के लिए उत्प्रेरित करता था। नक्सलियों को प्रशिक्षण देने का भी काम करता था। एसडीपीओ ने बताया कि नक्सली मुकेश यादव उर्फ सूर्यदेव यादव अन्य थानों में नक्सली कांडों में शामिल था।इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।