मुंबई में I.N.D.I.A. की बैठक,पटना में नीतीश के खिलाफ पोस्टर बताया गया फेल @LJP_BiharChirag2Y3
मुंबई में I.N.D.I.A. की बैठक,पटना में नीतीश के खिलाफ पोस्टर बताया गया फेल @LJP_BiharChirag2Y3
लोजपा की ओर से यह पोस्टर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुकेश चंद्रवंशी सहित अन्य नेताओं ने लगवाया है। इस पर लोजपा (रा) सुप्रीमो चिराग पासवान की बड़ी सी तस्वीर है। पोस्टर पर व्यंग्य में लिखा गया है- बिहार में बहार है। आगे लिखा है- शराब माफिया, बालू माफिया, भूमि माफिया, बेखौफ अपराधियों का बोलबाला है, बिहार में भ्रष्टाचार का खेल है, नीतीश सरकार फेल है।