आयुष्मान कार्ड को लेकर शिविर आयोजित

सरकारी निर्देश पर आयुष्मान कार्ड निर्गत करने व 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड का निर्माण करने को लेकर विशेष अभियान के तहत प्रखंड में शिविर लगाया जा रहा है। सोमवार को हैबसपुर,कमालपुर,परनपुरा, मौआरी,सलेमपुर,अहियापुर समेत प्रखंड के 70 चयनित जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया। बीडीओ ने प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने के लिए निर्देश दिया है। शिविर में सभी लाभुकों के साथ पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। 28 मई तक शिविर लगेगा।प्रखंड में 73,620 लाभुकों को कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बीडीओ ने सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान को धरातल पर उतारने की दिशा में सभी पदाधिकारियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया। अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया जा सके। बताया गया कि यह अभियान विशेष रूप से उन लोगों के लिए चलाया जा रहा है जिनका अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है। जिन लोगों का नाम राशन कार्ड में नहीं है, लेकिन वे अन्यथा पात्र हैं, उनका भी कार्ड बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 70 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनधारी जिनके पास आधार कार्ड है, वे भी इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आधार कार्ड की अनिवार्यता 70 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों पर लागू है।