बेहतर विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

बेहतर विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

बिहार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 में हसपुरा प्रखंड टापर्स रहे आदिल अंसारी तथा आईएससी में कोचिंग टापर रही द्राक्षा परवीन को सम्मानित किया गया। कमलेश कोचिंग सेंटर के निदेशक कमलेश कुमार ने साइकिल देकर सम्मानित किया।कहा कि आदिल ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में 474 अंक लाकर प्रखंड टापर्स के रूप में प्रखंड का नाम रौशन किया है। वहीं द्राक्षा परवीन ने 452 अंक लाकर कोचिंग का नाम रौशन किया है। इसके लिए इन दोनों छात्र छात्राओं के अतिरिक्त परीक्षा में अन्य बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया गया।आदिल अंसारी और द्राक्षा परवीन ने अपने संबोधन में कहा कि लगन के साथ मेहनत करने पर सफलता अवश्य मिलती है।इस अवसर पर कोचिंग के संचालक नीलेश कुमार,मनीश विश्वा,पंकेश कुमार, मनीष कुमार राय, अनिल कुमार सहित कई शिक्षकों ने परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त करने के प्रमुख बातों की ओर ध्यान आकृष्ट किया और सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।