PM मोदी के इंडोनेशिया दौरे के कार्ड पर 'इंडिया' की जगह लिखा 'भारत'
PM मोदी के इंडोनेशिया दौरे के कार्ड पर 'इंडिया' की जगह लिखा 'भारत'
G20 के इन्विटेशन कार्ड में 'प्रेसीडेंट ऑफ भारत' लिखने के बाद अब PM के अफिशियल दौरे पर भी 'इंडिया' की जगह 'भारत' लिखा गया है। मोदी बुधवार को 20वें आसियान-इंडिया सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया सम्मेलन (EAS) में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे।