"रामचरितमानस" को पोटेशियम साइनाइड बताने पर सियासी बवाल, बुरे फंसे बिहार के शिक्षा मंत्री #rjd #jdu
"रामचरितमानस" को पोटेशियम साइनाइड बताने पर सियासी बवाल, बुरे फंसे बिहार के शिक्षा मंत्री #rjd #jdu
रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए विवादित बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा, जिनको रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड दिखता है वह अपनी विचारधारा खुद तक ही सीमित रखें, इसे पार्टी या INDIA गठबंधन पर थोपने की कोशिश ना करें. बता दें कि मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से की है. #jdu #rjd #cmnitishkumar #chandrashekhar