सीतयोग कॉलेज में कंटेनरीकृत क्लाउड में संसाधन अनुकूलन तकनीकों पर सेमिनार आयोजित

सीतयोग कॉलेज में कंटेनरीकृत क्लाउड में संसाधन अनुकूलन तकनीकों पर सेमिनार आयोजित

सीतयोग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा "रिसोर्स ऑप्टिमाइजेशन टेक्निक इन कन्टेनरीज़ेड क्लॉउड" विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. मनोज कुमार पात्रा, (सीएसई विभाग, एलएनएम सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर) रहे। सेमिनार के दौरान प्रो. पात्रा ने कंटेनरीकृत क्लाउड कंप्यूटिंग के मूलभूत सिद्धांतों, उसके अनुप्रयोगों और संसाधन अनुकूलन तकनीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे कंटेनरीकरण, वर्चुअलाइजेशन की तुलना में अधिक दक्षता प्रदान करता है और संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करता है। साथ ही, उन्होंने ऑटो-स्केलिंग, वर्कलोड बैलेंसिंग और कंटेनर ऑर्केस्ट्रेशन टूल्स जैसे Docker, Kubernetes आदि के महत्व पर भी चर्चा की। सीतयोग कॉलेज के सचिव डॉ. राजेश कुमार सिंह ने प्रो. डॉ. मनोज कुमार पात्रा का आभार व्यक्त किया और उनके बहुमूल्य मार्गदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सेमिनार छात्रों के ज्ञानवर्धन और उनके तकनीकी कौशल को निखारने में सहायक सिद्ध होते हैं। कॉलेज प्रशासन ने भविष्य में भी इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम में सीतयोग कॉलेज के सीएसई एवं आईटी विभाग के छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों एवं शोधार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को उभरती हुई क्लाउड तकनीकों से परिचित कराना और उन्हें व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रदान करना था।  कार्यक्रम के दौरान डॉ. एस के झा, एस के ओझा, सुधांशु मिश्रा, उदय कुमार, दीपक कुमार आदि प्राध्यपक एवं सागर कुमार, नैमिष कुमार, प्रियरंजन कुमार, मो.मुराद, शिवराज कुमार आदि छात्र मौजूद थे।