अंचलाधिकारी पर लगा गलत जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने का आरोप।

अंचलाधिकारी पर लगा गलत जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने का आरोप।

उपहारा थाना क्षेत्र के गोरकट्टी गांव में अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। जहां अतिक्रमण मुक्त से जुड़ा हुआ है। सोमवार को पीड़िता ने अंचलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। जानकारी के अनुसार धीरज साव व बबलू सिंह के बीच रास्ते का विवाद चल रहा था, धीरज साव के आवेदन पर अंचलाधिकारी अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अतिक्रमण मुक्त कराने गए थें, लेकिन आरोप है कि गलत प्लॉट संख्या में अतिक्रमण मुक्त करने लगे, जानकारी के अनुसार प्रस्तावित प्लॉट 1515 व 1514 है, जबकि अतिक्रमण मुक्त 515 में किया गया। गौरतलब हो कि गोरकट्टी गांव में एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। इधर इसे लेकर बबलू सिंह के माँ ललीता देवी ने डीएम भूमि सुधार उप-समाहर्ता सहित अन्य वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही इसके विरुद्ध हाई कोर्ट जाने की भी बात कही है। इधर अंचलाधिकारी अजय कुमार सिंह से दुरभाष पर से बात करने की कोशिश की गई परंतु उनसे संपर्क नही हो सका।