परासी में किसानों का महाधरना शुरू

हमीदनगर पुनपुन बराज परियोजना के अधिग्रहित जमीनों के मुआवजा की मांग को लेकर किसानों का परासी में जिप प्रतिनिधि व राजद नेता श्याम सुंदर की अध्यक्षता में किसान महापंचायत शुरू हो गया है। जिसका समापन 14 मई को होगा। इसमें काराकाट सांसद कामरेड राजाराम सिंह, बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरविंद शर्मा, बसपा नेता मनोज सिंह यादव, राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नंदलाल सिंह, पूर्व सहकारिता जिलाध्यक्ष संजय यादव शिरकत करेंगे। किसानों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कामरेड सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है पुनपुन बराज परियोजना। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में सरकार जनता को झांसा दे रही है। सचमुच सरकार पुनपुन बराझ के लिए चिंतित होती तो जिस तेजी से ठेकेदारों को मालामाल करने के लिए परियोजना का लागत मूल्य 98 करोड़ रुपये से बढ़ाकर करीब तीन हजार करोड़ रुपये कर दी, उसी तरीके से किसानों के खेतों का दाम क्यों नहीं बढ़ा पा रही है। औरंगाबाद-बिहटा रेल लाइन संघर्ष समिति के संयोजक मनोज सिंह यादव ने कहा कि सरकार के इशारे पर किसानों की लड़ाई लड़ रहे जिप प्रतिनिधि व राजद नेता श्याम सुंदर को फर्जी मुकदमें में फंसाई है। इससे किसानों का आवाज दबने वाली नहीं है। क्या फर्जी मुकदमों के डर से धरती का सीना चीरकर अन्न उपजाने वाले किसान अपने खेतों का मुआवजा मांगना बंद कर देंगे? किसान जान दे देंगे, लेकिन बिना मुआवजा लिये किसी सूरत में जमीन नहीं अधिग्रहण करने देंगे।इस सभा में भाकपा नेता महेश्वर यादव, भाजपा नेता सत्येंद्र शर्मा, रामजी शर्मा, बीरेन्द्र चौबे, राजद नेता विनय यादव, सूरज यादव, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव कामता यादव व ललन यादव समेत भारी संख्या में किसानों की उपस्थिति थी।