मेगा राउंड के लिए हुआ चयन.

प्रखंड के चौरी निवासी गायक शशि सरगम का चयन सिंगिंग सुपरस्टार यूपी, बिहार झारखंड भोजपुरी रियलटी शो के मेगा राउंड के लिए हुआ है. गया सेंटर पर उनका चयन किया गया .श्री सरगम ने बताया कि यह भोजपुरी रियलिटी शो है, जिसके मेगा राउंड के लिए उनका चयन हुआ है. रियलिटी शो के निर्णायक मंडली में शामिल सभी जजों ने उनकी तारीफ की और इस शो का विजेता बनने की उम्मीद जताई. श्री सरगम ने सभी दर्शकों से अपील किया है कि उन्हें अपना भरपूर आशीर्वाद दें, जिससे उन्हें विजेता बनने के लिए आगे कदम बढ़ाने में मदद और प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने बताया कि पूर्व में हुए सुर संग्राम में वे मेगा राउंड तक गए हैं.कई रियलिटी शो मी उन्होंने भाग लिया है. शशि सरगम दाउदनगर का सुदुरवर्ती गांव चौरी के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें गायन का शौक रहा है.बीआईटी मेसरा से बी-टेक करने के बाद उन्होंने संगीत को ही अपना कैरियर बनाया और संगीत के क्षेत्र में ही आगे जाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें जिला स्तर पर दर्शकों का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों के स्नेह और प्यार के बदौलत वे इस क्षेत्र में अपना अलग मुकाम हासिल करेंगे.