महिलाओं को राजनीति में आना जरूरी-ज्योति.

भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का दाउदनगर में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रखंड अध्यक्ष रवि पांडेय के आवास पर वार्ड संख्या 14 महावीर चबूतरा स्थित आवास पर उनके समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया. वे पटना से दाउदनगर होते हुए अंबा जा रही थी. इसी क्रम में श्री पांडेय के आवास पर समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि समाज सेवा और जन सेवा के उद्देश्य के साथ वे राजनीति में आई हैं. आम जनता का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महिलाओं को राजनीति में जरुर आना चाहिए. महिलाओं के उत्थान के लिए काफी योजनाएं लाई गई हैं. महिलाओं को बढ़-चढ़ करके आगे आना चाहिए. महिलाएं चुनाव लड़ती है लेकिन सिर्फ फेस बन कर रह जाती हैं. उन्हें आगे नहीं आने दिया जाता. उनके सारे कार्य उनके प्रतिनिधि करते हैं. उन्हें आगे आने दिया जाना चाहिए. उन्हें मौका दिया जाना चाहिए. महिलाओं को प्रेरित करें और उन्हें आगे लायें. एक सवाल के जवाब में उन्होंने किसी सीट का खुलासा तो नहीं किया ,लेकिन स्पष्ट तौर पर कहा कि वे काराकाट लोकसभा क्षेत्र के ही छह में से किसी एक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. पार्टी जहां से भी उन्हें टिकट देगी, वे लड़ेंगी. कहा कि पार्टी से उनकी बातचीत चल रही है. मौके पर सतीश सिंह, आशुतोष सिंह, प्रकाश सिंह, अंशु सिंह ,शिबू सिंह, उज्जवल सिंह, प्रेम सिंह राजपूत, मुकेश केसरी आदि उपस्थित थे