दीपक क्लासेस की विद्यार्थी ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम.

दीपक क्लासेस की विद्यार्थी ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम.

दाऊदनगर शहर के मौला बाग स्थित दीपक क्लासेस में  खुशी का माहौल देखने को मिला है. मैट्रिक रिजल्ट आने के बाद काफी ज्यादा विद्यार्थी उत्साहित देखने को मिले.संस्था के निदेशक  दीपक कुमार ने बताया कि मैट्रिक का रिजल्ट  घोषित किया गया है. उसमें बेहतर प्रदर्शन विद्यार्थियों ने किया है 80 % से  अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में राहुल कुमार (440 अंक), गोलू कुमार(425अंक), संजय कुमार, हिमांशु कुमार(418 अंक ),सन्नी कुमार(418अंक)  दीपांजलि कुमारी ( 412 अंक ), करण सिंह ( 401अंक), सुनील कुमार (482 अंक ), मोहन कुमार ( 380 अंक), कंचन कुमारी (373 अंक), कुणाल यादव (352 अंक ), नारायण कुमार ( 347 अंक )तथा अन्य विद्यार्थियों ने भी बेहतर परिणाम लाया है. सभी विद्यार्थी को मिठाई खिलाकर शुभकामना दिया है. कार्यक्रम का देखरेख प्राचार्य दीपक कुमार ने किया.लक्ष्य कोचिंग संस्था के निदेशक ओमप्रकाश कुमार ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना किया है. सेल्फ स्टडी के माध्यम से बेहतर परिणाम आता है. मैट्रिक की परीक्षा में  5 से 6 घंटा सेल्फ स्टडी करें तो  90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त जरूर होगा. शिक्षक सौरभ कुमार विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर शुभकामना दिया.