ट्रक ने बाइक सवार को कुचला,एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला,एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम

 तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया.जिसमे एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.घटना गुरुवार की सुबह खिरियावां मोड़ के समीप एनएच -19 की है.मृतक की पहचान खिरियावां निवासी सत्येंद्र प्रसाद के रूप में हुई है.घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति पेट्रोल पम्प से डीजल तेल लेकर बाइक से अपने घर जा रहा था.तभी खिरियावां मोड़ के समीप पीछे से तेजी में आ रही एक अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया.जिसमे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.घटना के बाद आस पास के लोग इकट्ठा हो गए.इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अवतुल्य कुमार आर्य,अंचलाधिकारी अकबर हुसैन,थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पीएसआई सुरेंद्र कुमार,रोहित कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.घटना के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटो सड़क जाम रखा.जिससे आवागमन कुछ घंटो के लिए बाधित हो गया.पदाधिकारियों ने पारिवारिक सहायता के तहत तत्काल 20 हजार रूपया मदद के रूप में मृतक के परिजनों को दिया.वहीं दुर्घटना में मिलने वाली मुआवजा राशि दिलवाने का आश्वासन दिया.जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.इधर मृतक की पत्नी सरोज देवी का रो रोकर बुरा हाल है.मृतक के एक बेटा आदित्य राज एवं तीन बेटियां निधि,नीतू और स्वीकृति है.मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था.बड़ा भाई गोपाल साव का भी रो रोकर बुरा हाल है.घटना के बाद मुखिया संघ के अध्यक्ष विवेक कुमार उर्फ बाबू,खिरियावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव,समाजसेवी केदार साव व अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया.