वित्तीय साक्षरता सप्ताह को जागरूकता

प्रखंड के जैतपुर गांव के पंचायत सरकार भवन में भारतीय रिज़र्व बैंक के तत्वाधान मे ग्राम साथी स्वयंसेवी संस्थान द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि रहे मुखिया सत्येंद्र पासवान ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्था को सराहा।कहा कि आज के डिजिटल युग मे महिलाओं को बैंकिंग क्षेत्र में जानकारी होना आवश्यक है।इन्हें जागरूक करना सराहनीय पहल है।महिलाओं को बारीकी ढंग से जानकारी लेने की अपील की। वित्तीय समझदारी..समृद्ध नारी..विषय पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में व्यवसायिक व गृहिणी महिलाओं को बैंक की विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।बताया गया कि वित्तीय साक्षरता सप्ताह प्रत्येक जगहों पर चलाया गया है। कार्यक्रम में दो सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।सीएफएल सेंटर दाऊदनगर के केंद्र प्रभारी सह प्रशिक्षक राजीव कुमार, प्रशिक्षक अविनाश कुमार ने छोटी बचत मासिक बचत जोखिम प्रबंधन,आय,खर्चा और आपातकालीन योजना के प्रबंधन के तरीके बताए गए। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना,अटल पेंसन योजना की भी जानकारी दी गयी।साइबर सुरक्षा के प्रति भी महिलाओं को जानकारी दी गयी।ताकि उनके मेहनत की जमा पूंजी को कोई साइबर ठग..ठगी भविष्य में नही कर सके।इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की वित्तीय शिक्षा और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।कहा कि जबतक गांव की महिलाएं जागरूक नहीं होगी ग्रामीण स्तर पर घर व गांव का विकास संभव नही है।महिलाओं ने समय समय पर गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का अनुरोध किया।कहा कि जागरूकता के अभाव में आज महिलाएं ठगी का शिकार हो जाती है। गांव के आस पास की महिलाएं शामिल हुए।