दीक्षांत समारोह में छात्रों को किया सम्मानित

दीक्षांत समारोह में छात्रों को किया सम्मानित

प्रखंड के महुली स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण बुधवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।छात्र छात्राओं,अभिभावक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।इस वर्ष  इंटरमीडिएट, मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शशि रंजन कुमार ने किया। मुख्य अतिथि रहे बीईओ अशोक कुमार ने कहा गांव के बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं। यदि इन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो वे भी सफल होकर भविष्य में कुछ कर सकते हैं।इस स्कूल से अन्य स्कूलों के प्रधानाध्यापको को प्रेरणा लेने की जरूरत ही।इंटर परीक्षा में जिला टॉपर व राज्य में 8वें स्थान लाने वाले महुली निवासी छात्र शुभम कुमार को विशेष सम्मान दिया गया। केवाईपी संचालक शंभु शरण शत्यार्थी ने प्रधानाध्यपक शशि को शॉल मेमेंटो व पौधा देकर सम्मानित किया। शुभम ने कहा कि यह सफलता मेरे माता-पिता व शिक्षकों की देन है।अध्ययन के साथ खुद पर भरोसा रखने से सफलता अवश्य मिलती है।इससे पढ़ने में  उत्साह बढ़ता है। वर्ग 6 से 9 तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए।समाजसेवी सत्येंद्र सिंह, कृष्णा सिंह,विद्यालय भूमिदाता धर्मदेव सिंह, भूतपूर्व शिक्षक यमुना प्रसाद समेत अभिभावकगण उपस्थित थे।