6 माह बाद भी नहीं सुलझी मौत की गुत्थी, परिजनों ने लगाई CM नीतीश से गुहार

मामला औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बांसडिहा कलां गांव का है। यहां लगभग 6 महीने पहले एक युवक की मौत फांसी के फंदे से लटक कर हो गई थी

मामला औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बांसडिहा कलां गांव का है। यहां लगभग 6 महीने पहले एक युवक की मौत फांसी के फंदे से लटक कर हो गई थी। परिजनों ने घटना को हत्या करार देते हुए गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। चूंकि घटना को घटित हुए लगभग 6 महीने हो गए, लेकिन अब तक ना तो नामजद आरोपियों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई और ना ही पुलिस किसी ठोस निष्कर्ष तक ही पहुंच पाई। मृतक के परिजन पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों के समक्ष न्याय की गुहार लगा चुके हैं और जब किसी ने उनकी फ़रियाद नहीं सुनी तो अब उन्होंने मुख्यमंत्री #nitishkumar के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है।