CHANDRAYAAN-3 पर PM Modi ने BRICS सम्मेलन में कहा : भारत का प्रयास सफल हुआ #pmmodi #bricssummit #bjp

ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए पीएम मोदी ने न केवल चंद्रयान-3 की सफलता का पूरी दुनिया के सामने ग्लोबल मंच से बखान किया, बल्कि उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों की भी जमकर तारीफ की. इसके अलावा पीएम मोदी ने ब्रिक्स के विस्तार पर भी भारत का समर्थन व्यक्त किया. दरअसल, ब्रिक्स सम्मेलन के आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ संयुक्त संबोधन में पीएम मोदी ने भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर ब्रिक्स के मंच से दुनिया भर से मिल रहे बधाई संदेशों के लिए सबका आभारा जताया. ब्रिक्स के मंच से पीएम मोदी ने कहा कि भारत का प्रयास सफल हो गया है. यह वैज्ञानिकों के लिए बड़ी उपलब्धि है और इसके लिए दुनिया भर से बधाई मिल रही है