कट्टा के साथ एक युवक गिरफतार।
देशी कट्टा के साथ एक युवक गिरफतार।
औरंगाबाद:-
दिनांक 25 - 03 - 2023 को सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का देसी कट्टा के साथ फोटो वायरल हो रहा था मामला पुलिस अध्यक्ष औरंगाबाद के संज्ञान में आते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष पौथु द्वारा टीम का गठन करते हुए उक्त् वायरल हो रहे व्यक्ति सिंटू कुमार, पिता:- देवेंद्र शर्मा साo- सिंदा थाना पौथु जिला औरंगाबाद को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया और धारा 25(1-a)b के अंतर्गत FIR दर्ज कर करवाई जारी है।