जिलाधिकारी ने सुनी 7 लोगों की समस्या, दिया त्वरित निष्पादन का आदेश

शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का सुनवाई किया। जिला पदाधिकारी द्वारा कुल-07 ग्रामीणों की समस्या का सुनवाई करते हुए त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के पास परिवाद पत्र भेजते हुए यथाशीघ्र मामला को निष्पादन करने का निर्देश दिया। दायर परिवार वाद पत्र में धनराज प्रसाद एवं अन्य ग्राम सीवां, थाना- पौथु, अंचल- रफीगंज के द्वारा भूमि विवाद से संबंधित। कृष्ण कुमार सिंह, श्री कृष्णा नगर अहरी औरंगाबाद के द्वारा कंप्यूटराइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डिजिटलाइजेशन के संबंध में। रामेश्वर चौधरी, ग्राम मंगावार,पोस्ट- नबीनगर के द्वारा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान के संबंध में। श्रीमती कुंती देवी एवं अन्य,ग्राम- हरिकीर्तन बिगहा देव के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के संबंध में।इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अन्य परिवादी का फरियाद सुना गया।