पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP SINGH के रिश्तेदार पर गोलीबारी, JDU समर्थकों पर फायरिंग का आरोप #cmnitish
पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP SINGH के रिश्तेदार पर गोलीबारी, JDU समर्थकों पर फायरिंग का आरोप #cmnitish
बिहार के नालंदा में फायरिंग का मामला सामने आया है. हमलावरों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के करीबी रिश्तेदार को निशाना बनाया है. आरसीपी सिंह
ने इस वारदात के लिए जेडीयू समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि घटना को अंजाम देने वाले जेडीयू से जुड़े हुए हैं.