बिहार कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडों पर लगी मुहर, बिहार में खुलेंगे 10 एससी-एसटी विद्यालय #cabinet
बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 25 एजेंडों पर मुहर लगी है। बीपीएससी के तहत शिक्षक भर्ती के लिए 35 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसाके लिये सरकार ने राशि आवंटित कर दी है। इसके अलावें सरकार 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है। कैबिनेट ने पटना के सैदपुर नाले का जीर्णोद्धार कराने का फैसला लिया है।
बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 25 एजेंडों पर मुहर लगी है। बीपीएससी के तहत शिक्षक भर्ती के लिए 35 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसाके लिये सरकार ने राशि आवंटित कर दी है। इसके अलावें सरकार 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है। कैबिनेट ने पटना के सैदपुर नाले का जीर्णोद्धार कराने का फैसला लिया है। नाले के ऊपर सड़क बनेगी जिस पर 259 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। नाले का निर्माण बुडको करेगी। कैबिनेट ने एक साथ 10 अंबेडकर विद्यालय बनाने का फैसला किया है। पटना जिले के पटना शहर, मसौढ़ी, फुलवारी शरीफ, नवादा के अकबरपुर, सुपौल के छातापुर, समस्तीपुर के विभूतिपुर, गया के टिकारी डोभी और बेलागंज के अलावा दरभंगा के बहादुरपुर में अंबेडकर छात्रावास सह विद्यालय बनेगा।
बिहार के सभी जिलों में हॉस्पिटल कॉलेज होगा। नीतीश कैबिनेट ने सहरसा में राजकीय चिकित्सा महविद्यालय एवं अस्पताल होगा। पटना के मास्टर प्लान में संशोधन किया गया है। 30 मीटर चौड़ी सड़क पर पेट्रोल पम्प, गैस स्टेशन आदि अन्य सुविधाएं बनाई जा सकेगी।
वहीं, सरकारी कर्मचारी को दांत इलाज के लिए राशि मिलेगी। बिहार कैबिनेट ने दांत इलाज के लिए खर्च की गई राशि को रेनवर्समेंट करवाने का फैसला किया है। आरसीटी, टूथ इंप्लांटेशन और टूथ एक्सट्रैक्शन की खर्च राशि की प्रतिपूर्ति होगी। कॉस्मेटिक चिकित्सा के लिए पैसे की प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी।