बिहार ने दिखाई जल प्रबंधन की राह, केरल सरकार कर रही गया के RUBBER DAM मॉडल पर विचार #rubberdamgaya

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बिहार के जल प्रबंधन की डिमांड दूसरे राज्यों में होने पर सोशल मीडिया में ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गया के रबड़ डैम जैसा केरल के पम्बा नदी पर भी केरल सरकार बनाने का विचार कर रही है. नीतीश ने जिस तरह से पिंडदान की परंपरा पर जल की कमी के चलते निर्वहन में दिक्कत होती थी, वैसी ही परेशानी इस नदी में कम वर्षा के कारण बनी है. नतीजा ये है कि परंपरागत नौका दौड़ पर संकट बना हुआ है. केरल सरकार रबड़ डैम की तर्ज पर इसका समाधान देख रही है