चरकावां मे अखण्ड कीर्तन उपरांत भण्डारा का हुआ आयोजन।

चरकावां मे अखण्ड कीर्तन उपरांत भण्डारा का हुआ आयोजन।

रफीगंज के चरकावां निचलीडिह नगर पंचायत के वार्ड 13 स्थित ठाकुरबाडी परिसर में नवयुवक संघ द्वारा हनुमान जन्मोत्सव को लेकर 24 घंटे का अखण्ड कीर्तन एवं भण्डारा का आयोजन किया गया। अखण्ड कीर्तन का शुभारंभ एवं भण्डारा का उद्घाटन फीता काटकर आयोजक दुर्गेश प्रसाद, वार्ड पार्षद सुबोध शर्मा, राजद नगर अध्यक्ष डॉ योगेंद्र यादव, विजेश्वर सिंह ने किया। आयोजक ने बताया 24 घंटा अखण्ड कीर्तन के बाद भण्डारा कार्यक्रम मे काफी संख्या मे श्रद्धालु आकर प्रसाद लिया। । इस अवसर पर रामाशीष यादव, प्रकाश फाम, पिन्टू यादव, रुपेश कुमार, डोमन मिस्त्री, केदार सिंह, अनिल चन्द्रवंशी,  भोला प्रसाद, अमरेन्द्र बिहारी कर्ण, ललन सिंह,दीपक शर्मा, ब्यास यादव बिनय यादव सहित अन्य ग्रामीणो ने हिस्सा लिय।