यज्ञ -प्रवचन से लोगो को आस्था बढ रही है-सुशील सिंह यज्ञ मे श्रद्धालूओ की भीड उमड रही है।

रफीगंज के ढोसिला पंचायत के नीमा वाजिद गांव में शिव -प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ मे काफी संख्या में श्रद्धालू यज्ञ मंडप का परिक्रमा करने , प्रवचन, रामलीला देखने आ रहे है। इस दौरान आये पूर्व सांसद सुशील सिंह को आयोजको ने अंगवस्त्र, माला से सम्मानित किया। उन्होने कहा कि यज्ञ एवं प्रवचन से धर्म के प्रति रूचि बढते जा रही है। हिन्दू धर्म सुरक्षित रहेगा तब ही अस्तित्व बचेगा। उन्होने कहा कि कुम्भ मेला मे कोई भेदभाव नही था। अमीर,गरीब, और सभी वर्ग के लोग डूबकी लगाये। सनातनी सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहती है।हिन्दू धर्म मे दया, क्षमा और अहिसा है। और अच्छे समाज का जनक है। आयोजक ने बताया कि गांव मे दो अलग-अलग नवनिर्मित मंदिर मे शिव -प्राण -प्रतिष्ठा एवं देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामदास स्वामी, लवकुश स्वामी जी महराज के तत्वाधान में यज्ञ का आयोजन किया है। 9 अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 अप्रैल तक रहेगी । प्रतिदिन मथुरा वृदावन के कलाकारो द्वारा कृष्ण लीला ,रामलीला एवं मथूरा , वृदावन, अयोध्या, काशी, प्रयागराज, बक्सर , गया के विद्वानों द्वारा प्रवचन हो किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा नेता बिनय सिंह, रविन्द्र सिह, उपेंद्र सिंह, बब्लू सिंह, मनोज यादव, सुबोध सिंह, संतोष साहू, यज्ञ समिति के अध्यक्ष उमेश पासवान, सचिव अनिल यादव, संजय यादव, राजदेव यादव, देवराज यादव, डोमन साव, प्रकाश पासवान, अम्बिका पासवान, वसंजय यादव, महेन्द्र यादव, विरेंद्र ठाकुर, सुबोध कुमार, शिवनारायण साव, अंजय साव. रविरंजन, अलखदेव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।