खड़े ऑटो में यात्री बस ने मारी टक्कर,एक चार वर्षीय बच्चा की हुई मौत, पांच घायल

खड़े ऑटो में यात्री बस ने मारी टक्कर,एक चार वर्षीय बच्चा की हुई मौत, पांच घायल

औरंगाबाद पटना मुख्य पथ पर दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस ने.सड़क किनारे खड़े ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दिया,जिससे ऑटो पर सवार अनुराग कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. संवाद भेजे जाने तक पांचो घायलों का इलाज दाउदनगर के अरविंद हॉस्पिटल में किया जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ,ऑटो का ड्राइवर ऑटो को सड़क किनारे साइड में लगाकर टॉयलेट करने गया था. ऑटो पटना रोड की ओर से आ रही थी. इस दौरान औरंगाबाद रोड की ओर से जा रही तेज गति से एक यात्री बस ने सड़क किनारे खड़े ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के बेलांव निवासी शिवरंजन कुमार के चारवर्षीय पुत्र अनुराग कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां सुप्रिता कुमारी घायल हुई ह. बताया जाता है कि सुप्रिता अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपने घायल भाई को देखने के लिए उपहारा थाना क्षेत्र के अरंडा जा रही थी.इसी दौरान यहां सड़क हादसा हुआ. घायलों में शामिल वर्दली बिगहा निवासी सीमा देवी, प्रेमचंद चौधरी व गुलाबी देवी खुदवां के कलेन में गृह प्रवेश में शामिल होने जा रहे थे. जबकि कलेर थाना क्षेत्र के पूरा कोठी निवासी शनिचरी देवी रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के खिरियांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी. सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. दाउदनगर उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद अमरेंद्र उर्फ अरविंद यादव ,शमशेर नगर के मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर राहत कार्य में सहयोग किया. घायलों को अरविंद अस्पताल भेजवाया गया. सड़क दुर्घटना के कारण सड़क के दोंनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और कई घंटे तक सड़क जाम रहा. अपर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार,सब इंस्पेक्टर आरती कुमारी, एएसआई सत्येंद्र तिवारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और  जाम को हटवा कर आवागमन बहाल कराया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है.